CG : हाथ पैर को रस्सी से बांधकर युवक की स्टम्प से बेदम पिटाई, गंभीर स्थिति में भर्ती  

रायपुर में एक युवक पर पड़ोसी युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने पहले युवक को नायलॉन की रस्सी में बांधा। फिर क्रिकेट स्टंप से जमीन में लिटाकर बेदम पिटाई कर दी। इस मारपीट में युवक का सिर फूट गया। साथ ही उसके हाथ-पैर, पीठ और सीने में चोटें आयी है। ये पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 307, 323, 34, 342, 451 के तहत आपराध दर्ज़ किया है|

पीड़ित में छोटे भाई सुखदेव बर्मन ने माना थाना में एफआईआर दर्ज कराई कि वो माना कॉलोनी में रहता है। उसकी किराने की दुकान है। 30 नवंबर को रात साढ़े 9 बजे के करीब पता चला कि उसके बड़े भाई अजय बर्मन को कुछ पड़ोसी युवक नायलॉन की रस्सी से बांधकर पीट रहे हैं। उन युवकों ने हाथों में क्रिकेट का स्टम्प भी पकड़ा हुआ था।

इस मामले में माना थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि युवक पर जानलेवा हमला के मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने 4 आरोपी निमाई दास, अजय दास, शुभम और दीपक दास को गिरफ्तार कर लिया है। इनके ऊपर हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Join WhatsApp

Join Now