जांजगीर जिला के नवागढ़ किरीत निवासी 23 वर्षीय युवक दीपक चंद्राकर 19 नवंबर को अपने दीदी जीजा के गांव जिला बलौदा बाजार पलारी थाना के ग्राम वटगन गया हुआ था। इसके बाद से वह लापता हो गया है। लोगों ने उसे आखिरी बार 19 नवंबर की दोपहर 12:00 बजे कॉलेज के आसपास देखा गया था।
परिजनों ने बताया कि कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद दीपक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया था। परिजनों ने इसके गुमशुदगी की जानकारी पलारी थाना में की थी जिस पर थाना में गुम इंसान क्रमांक 115 /24 दर्ज किया है।
परिजनों ने बताया कि दीपक कत्थे कलर का शर्ट और काला रंग का जींस पहना हुआ था। परिजनों ने युवक की सूचना देने वाले को नगद राशि देने की घोषणा भी की है।
अगर किसी को इस युवक के संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो वह उसे 6261 533 459 और 8878510307 पर फोन कर सूचित करें। या फिर हमारे न्यूज़ के नंबर पर जानकारी दें|
बजाज फाइनेंस पर्सनल लोन, शिक्षा हो या फिर कोई आपातकालीन स्थिति हर समय मिलेगा लोन, जाने कैसे