जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक ने दबंगाई दिखाते हुए एक परिवार के 3 महिला समेत 2 पुरुष पर डंडे से हमला कर दिया| जिससे पंचो घायल हो गए| पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत थाना में की है| पामगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला ग्राम कोड़ाभाट का है|
शिकायत में पीड़ित ग्राम कोड़ाभाट निवासी राजेश यादव पिता सली यादव 27 साल ने बताया की दिनांक 21/02/2024 के रात्रि करीब 08.00 बजे मै गांव के रामसागर तालाब मे दिशा मैदान करने जा रहा था| बाजारपारा स्कूल के पास पहुंचा था तभी गांव का विपिन सिंह चंदेल मुझे देखकर बोलने लगा कि तुम लोग बहोत जमीन ले रहे हो कहकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर गाली गलौच करने लगा| जिसे मै गाली गलौच करने से मना किया तो मुझे हाथ झापड़ से मारपीट करने लगा तब मै अपने घर के लोगो को आवाज दिया तो मेरा बड़ा भाई हीरालाल यादव, मां सरस्वती यादव, पत्नी करूणा यादव व भाभी सातो बाई यादव दौड़कर बीच बचाव करने आये तो विपिन सिंह चंदेल हम सभी लोगो को मां बहन की अश्लील गंदी गंदी गाली देकर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने घर से डंण्डा लाकर हम सभी से मारपीट करने लगा जिससे मेरे माथा, दाढी, बांया कंधा, अंडकोष के पास चोट लगा है, बड़ा भाई हीरालाल यादव के सिर, मां सरस्वती यादव के कमर मे, पत्नी करूणा यादव के कमर मे तथा भाभी सातो बाई यादव के बांया पैर मे चोट लगा है।