बिलासपुर के तखतपुर में अधजले शव मिलने से सनसनी फैलीं गई है| शव एक युवक की है | सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुँच चुकी है|
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के ह्रदय स्थल वार्ड क्रमांक 2 कैलाश नगर के पीछे 16 से 17 वर्ष का अज्ञात शव मिलने से नगर में हड़कंप मच गया था। जैसे जानकारी लगते ही पुलिस घटनास्थल पहुँची तो अधजले शव के ऊपर से पैरा हटाकर देखा गया जिसमें युवक के रूप में उसकी पहचान हुई , अधजले युवक के नाक से खून निकला हुआ है एवं हाथ के पास प्लास्टिक पड़ा हुआ है, वही युवक ब्लू कलर का शर्ट व जींस पहना हुआ है।
मृतक युवक पास के गाँव निगरबंद का निवासी बताया जा रहा है सूरज लोधी के रूप में उसकी पहचान हुई है कुछ दूर में मृतक की हीरो बाइक है जानकारी के अनुसार मृतक के माता – पिता का स्वर्गवास हो चुका है घर पर अकेला रहता था ! घटनास्थल से शव को मंचुरी भेजा जा रहा है। अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है या अनुमान लगाया जा रहा है कि कोई रंजिश को लेकर युवक को मारकर यहां जलाया गया है घटना आगे की जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा की सच्चाई क्या है !