उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद से एक ऐसा सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर लोगों को गुस्सा आ जा रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचल रहा है। उसे बचाने के लिए जब उसकी पत्नी वहां पहुंचती है तो पत्नी को भी बड़ा भाई लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर देता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने कहा कि अब तक इतना क्रूर भाई नहीं देखा। वहीं पुलिस द्वारा तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
यह पूरा मामला सहारनपुर जनपद के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के तिवाया गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव में 55 वर्षीय रामकुमार और 50 वर्षीय ओम कुमार नामक दो भाई रहते हैं। काफी समय से दोनों के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा है। दोनों के बीच में भूमि की विवाद के साथ ही घर के समीप बने दीवार का भी विवाद था। छोटा भाई दीवार का निर्माण करना चाहता था लेकिन बड़ा भाई उसे रोक रहा था। दीवार का निर्माण करने के लिए छोटा भाई एसएसपी से भी मिलकर शिकायत की थी।
ओम कुमार के बेटे अमित कुमार द्वारा बताया गया कि उसके पिता द्वारा दीवार का निर्माण कराया जा रहा था इसी दौरान गुरुवार शाम उसके बड़े पिता रामकुमार खेत से ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए। ट्रैक्टर ट्राली खड़ी करके वह झगड़ा करने लगे। झगड़ा करने के बाद उन्होंने ओम कुमार के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।इतना ही नहीं ट्रैक्टर चढ़ाने के बाद रामकुमार ने अपने छोटे भाई को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया। यह पूरा मामला समीप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामले में घायल ओम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बारे में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा बताया गया कि घायल की पत्नी की तारीफ पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।
यूपी के सहारनपुर में जमीन विवाद को लेकर सगे भाई ने अपने ही भाई को ट्रैक्टर से कुचलकर मरने का प्रयास किया pic.twitter.com/fqIuR5yPwn
— Priya singh (@priyarajputlive) March 29, 2024