पामगढ़ में नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाला युवक गिरफ्तार, पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक नाबालिक लड़की को भगा ले जाने वाला युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लड़की को भी पुलिस ने युवक के घर से बरामद कर लिया है पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363 366 376 (2) ढ भादवि 05, 06 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सन 2019 में लड़की की मां ने थाना में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को रात करीब 12:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्यपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच में जुटी थी|  इसी दौरान सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस ने झूमरपाली वार्ड क्रमांक 17 भाटापारा में दबिश दी जहां से पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया साथ ही आरोपी युवक को भी पकड़ लिया। दोनों को पुलिस लेकर थाना पहुंची जहां लड़की की डॉक्टरी परीक्षण कराया गया जिसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363 366 376 (2) ढ भादवि 05, 06 पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

See also  Himachal: स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं-बारहवीं कक्षा में 25 फीसदी से कम परिणाम देने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई