जांजगीर जिला के पामगढ़ में आज एक युवक को 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है| उसकी कीमत 800 रुपए बताई जा रही है| मामला पामगढ़ थाना के पीछे खैयापारा पामगढ़ की है| आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ पुलिस को मुखबिर सूचना पर आरोपी नीरज रात्रे पिता किरित राम उर्फ मनहरण रात्रे उम्र 28 वर्ष साकिन खैयापारा पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर- चांपा के कब्जे से जरीकेन में रखे 08 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 800/₹ रुपए को बरामद किया जाकर आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 289/24 धारा 34(2)आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 01.08.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।