जांजगीर-चांपा जिले के नहरिया बाबा मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का कटा हुआ शव मिला है। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना नैला चौकी थाना क्षेत्र की है।
नैला पुलिस को रेलवे स्टेशन मास्टर से सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक चपेट में आया है। जिसकी मौत हो गई है। गुरुवार सुबह 10 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। युवक की पहचान रवि कश्यप (21 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर के रूप में हुई है। युवक ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दी है। परिजनों ने बताया कि रवि 24 घंटे नशे का आदि था, वह बुधवार की शाम से घर से निकला था। जिसके बाद रात में घर नहीं आया था।