सड़क हादसे में घायल युवक की भी हुई मौत, CAF जवान की मौके पर ही हुई थी मौत, परिजनों में आक्रोश : जांजगीर जिले के पामगढ़ में 23 अप्रैल की दोपहर 2 बाइक में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुई थी | घटना में CAF जवान की मौक्व पर ही मौत हो गई| जबकि उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसका उपचार बिलासपुर में चल रहा था | जिसकी भी उपचार के दौरान गुरुवार को मौत हो गई | जिसकी खबर सुनकर पूरा गाँव शोक में डूबा हुआ है| घटना के बाद से फरार दूसरा बाइक सवार की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है | घटना मूलमुला थाना क्षेत्र सिल्ली और मुडपार मार्ग की है|
इसे भी पढ़े :- फोनपे से लोन तुरंत, घर बैठे लाखों तक मिलेगा पैसा, जाने कैसे
सड़क हादसे में घायल युवक की भी हुई मौत, CAF जवान की मौके पर ही हुई थी मौत, परिजनों में आक्रोश :जानकारी अनुसार ग्राम पनगांव का रहने वाला CAF जवान सूरज पटेल छुट्टी में घर आया था और अपने चचेरा भाई विक्रम के साथ रिश्तेदार के घर ग्राम सिल्ली किसी काम से बाइक में सवार होकर जा रहे थे। वही ग्राम मुड़पार से कुछ दूर निकलने थे कि सामने से आ रही दूसरी बाइक से दोनों की आमने -सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि जवान सूरज पटेल की सिर फटकार अलग हो गई उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वही विक्रम के सिर में भी गंभीर चोट आई है। सूचना मिलते ही 112 की टीम पहुंची और घायल को पामगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। परिजनों ने बताया की गुरुवार की सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई| जिसे शव को शाम गाँव लाया गया| जिसके बाद गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया| घटना को लेकर परिजनों में आक्रोश देखा गया| वही घटना के 2 दिन बीत जाने के बाद भी फरार आरोपी का कुछ पता नहीं चला है|
पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, 1 की मौके पर ही मौत, दूसरा गम्भीर