सक्ति रेल्वे स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ है. जहां ट्रेन के ऊपर चढ़कर एक युवक ओएचई तार को छू दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ. इतना ही नहीं तार छूते ही ट्रेन के ऊपर जलने लगा. जिसके बाद वह ट्रेन की छत से नीचे पटरियों के पास जा गिरा. वहीं ट्रेन सें गिरने के बाद 108 की टीम ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए शक्ति अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टर ने उपचार के बाद बिलासपुर रवाना किया.शक्ति पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह लगभग 10.30 बजे एक व्यक्ति सक्ती रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर खड़ी पार्सल ट्रेन के उपर से गुजर रही OHE वायर की चपेट में आ गया। अभी यह स्पष्ट नही हो पाया है की वह व्यक्ति रेल फुट ओवर ब्रिज से गिरा या फिर खुद पार्सल ट्रेन के उपर चढ़ कर OHE वायर को पकड़ा था। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस ने अभी बयान दर्ज नहीं किया है इस वजह से व्यक्ति का नाम और हादसे की वजह स्पष्ट नही हो सकी है।