Johar36garh (Web Desk)| नेहरू युवा केंद्र चांपा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा मंडल विकास सम्मेलन कार्यक्रम ब्लॉक अकलतरा के ग्राम कोटमीसोनार में किया गया यह कार्यक्रम युवा सप्ताह दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दयाराम थवाईत शिक्षक अयोध्या राज पुनेश्वर साहू विशिष्ट अतिथि रहे अतिथि ने कहा युवा ही समाज का आधार स्तंभ है युवा संगठन ही शक्ति का प्रतीक हैं युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद के निहित कार्यों पर प्रत्येक नागरिक को याद करना चाहिए तभी एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है इस कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वीरू टंडन छत्तीसगढ़ योगा आयोग मास्टर ट्रेनर सुगीत पांडे ने किया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में संगठन की भावना होना ताकि समाज व राष्ट्र में देश प्रेम की भावना एकाग्र रहे तभी हमारा राष्ट्र का निर्माण बेहतर हो सकता है अन्यथा नहीं वही कार्यक्रम में शुभम बघेल, तुषार कुमार, सावन जांगड़े, दिल सिंह, अनिल टंडन, शुभम पात्रे, सुनील साहू, आशीष मरावी, सुनील केवट, देव, मुकेश, किशन बंजारे, आकांक्षा, अजय रात्रे, गोपाल साहू, प्रमोद, राजेश यादव सहित समस्त आसपास गांव के युवा मंडल सहित ग्राम वासियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

दिल सिंह की रिपोर्ट
