Friday, November 22, 2024
spot_img

बैल को पत्थर मारने पर युवक की हत्या

फाइल फोटो 

छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा में एक बैल को पत्थर मारने पर युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. बैल के मालिक पर युवक की हत्या का आरोप लगा है. मामला दंतेवाड़ा के मोलसनार गांव का है. यहां युवक मंगलू ने खेत की फसल बर्बाद कर रहे बैल को एक पत्थर क्या मार दिया था. युवक के पत्थर मारने के 3 महीने बाद बैल की मौत हो गई. इसके बाद युवक ने बैल के बदले दूसरा बैल खरीदकर भी दिया, लेकिन बैल के मरने के गम में बैल मालिक लिंगो बारसा बदले की भावना से मौके की तलाश में था. मौका पाकर धारधार हथियार से मंगलू कुंजाम को मौत के घाट उतार दिया.

दंतेवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 माह पूर्व भांसी थाना क्षेत्र के मोलसनार गांव में मंगलू कुंजाम अपने खेत मे था. इसी दौरान फसल बर्बाद कर रहे एक बैल को पत्थर मारकर भगाया. पत्थरबाजी को बैल मालिक लिंगो बारसा देख रहा था. इसके तीन महीने बाद उस बैल की मौत हो गई. मौत के बाद दोनों में तकरार हुई और मंगलू ने गलती स्वीकारते हुए लिंगो को बैल के बदले दूसरा बैल भी दे दिया. बैल खोने के गम में लिंगो के मन मे बदले की भावना पनप रही थी और अकेला देखकर लिंगो ने मंगलू को धारधार हथियार से हत्या कर बैल की मौत का बदला ले ही लिया.

आरोपी को भेजा जेल
पुलिस के मुताबिक एक युवक का शव बीते दिनों मिला था, लेकिन वहां से कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला. इसके बाद युवक की पहचान मोलसनार निवासी मंगलू के रूप में की गई. इसके बाद पुलिस ने जांच में तेजी लाई और मृतक के जान पहचान वालों से पूछताछ की. इसके बाद पता चला कि कुछ महीने से मृतक का गांव के ही लिंगो से विवाद चल रहा है. बैल की मौत के बाद से दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था. इसके बाद पुलिस ने लिंगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है.  

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles