राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में वीआइपी रोड पर एक होटल के सामने युवक-युवतियों के बीच आधी रात जमकर लात-घूंसे चले। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
तेलीबांधा थाने में किसी पक्ष ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। पुलिस के पास वीडियो मिला है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में समय पर होटल, रेस्टोरेंट बंद करवा दिए जाते हैं। वायरल वीडियो के आधार पर तेलीबांधा पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वायरल वीडियो में कुछ युवक और युवतियां विवाद कर रहे हैं।
एक-दूसरे से गाली-गलौज करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं एक युवती नीचे गिरी गई है, जिसे युवक लात-घूंसे से मार रहा है। युवती भी युवकों से मारपीट कर रही है। इसके बाद युवक मौके से फरार हो गए।