Breaking VIDEO : पामगढ़ में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला पामगढ़ के मुड़पार (ब) में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई| पुलिस जाँच में जुटी है |

पामगढ़ जनपद के ग्राम पंचायत मुड़पार (ब) निवासी राम कुमार साहू 39 वर्ष ने पुलिस को बताया की उसका भाई राम स्वरूप साहू पिता समेलाल 36 वर्ष आज सुबह 7.30 बजे दिशा मैदान के लिए घर से निकला था | उसकी लाश गांव के कांजी नाले में मिली, जिसे वह उठाकर घर ले आया, जिसके बाद पामगढ़ थाना पहुंचकर राम कुमार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी | पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है |
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौत हार्ट ब्लॉक की वजह हुई है | पानी में डूबने के कोई लक्षण सामने नहीं आए नहीं आए हैं| डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट ब्लॉक की बहुत सारी वजह हो सकती है |

See also  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में ग्रामीण को हाथी ने कुचला, पूरे इलाके में दहशत