Johar36garh (Web Desk)| पामगढ़-चण्डीपारा के युवाओं ने दरियादिली दिखते हुए सड़क के बीचों – बीच घायल गाय का उपचार कराकर उसे सड़क किनारे किया | दरअसल गुरुवार की सुबह पामगढ़ से जांजगीर जाने वाली मुख्य मार्ग के सोमवारी बाजार चौक के पास बाइक सवार गुजर रहा था, इसी बीच सड़क पर एकाएक 2-3 गाय और बैल आ गए| बाइक का पहिया गाय के पैर से जा टकराया, बाइक सवार युवक और गाय दोनों ही वही मौके पर गिर पड़े | दोनों को गंभीर चोट आई, सुबह का समय था सड़क पर ज्यादा चहल-पहल नहीं थी | किसी तरह लहूलुहान बाइक सवार खड़ा हुआ और वहां से चला गया | पैर में चोट लगे होने की वजह से गाय उठ नहीं पाई और सड़क के बीचों बीच पड़ी रही |
यह घटना कबीर हीरो एजेन्सी के सामने की है, जब एजेन्सी के कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने गाय को देखा फिर चिकित्सक को बुलवाया| गाय का उपचार कराया | उसके बाद सभी ने मिलकर गाय को सड़क के किनारे ले गए और खाने-पीने की ब्यवस्था किये | खबर लिखे जाने तक गाय पहले से बेहतर थी लेकिन पूरी तरह ठीक नहीं हुई थी अभी भी खड़े होने में तख़लीफ़ हो रही थी | इस नेक कार्य को करने में मुख्यरूप से नीरज खूंटे, शिव खंडे, पंकज तिवारी, राहुल ओगरे, अखिल ओगरे, रवि प्रधान, अभिषेक वानी, मनीष डहरिया, सूरज मनहर, अरुण देवांगन, सत्येंद्र सुमन, प्रितेश साहू, धर्मेंद्र साहू, हितेश साहू, दुर्गेश आदि शामिल थे |