JJohar36garh News|जांजगीर जिला में आरक्षक की हैवानियत देखने को मिली, सक्ती थाने के आरक्षक ने निजी कारणों से युवक की बेदम पिटाई कर दी| जिससे युवक को काफी चोट आई| बात जब एसपी पारुल माथुर तक पहुंची तो तत्काल आरक्षक गिरधारी कंवर को सस्पेंड करते हुए उसके खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है| घायल युवक का सक्ती अस्पताल में पुलिस ने मुलाहिजा कराया है|
मिली जानकारी के अनुसार आरक्षक गिरधारी कंवर हफ्ते भर से ड्यूटी से नदारद है और इसी बीच उसने सोंठी गांव के युवक प्रदीप यादव की लाठी, बेल्ट से बेदम पिटाई की थी, जिससे युवक प्रदीप को काफी चोट आई है. आरक्षक और युवक के बीच दोस्ती थी और मोबाइल को रखने को लेकर आरक्षक ने युवक की जमकर पिटाई की थी|