मुरलीडीह में युवती से एक माह तक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम मुरलीडीह में जबरन युवती के साथ लगातार एक माह तक शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है| उसके खिलाफ धारा 376, 6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज़ किया है| 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थियां ने मुलमुला थाना में शिकायत दर्ज़ कराई है की मुरलीडीह निवासी करन रात्रे 27 साल उससे प्यार करता हु कहकर लगातार एक माह से जबरन शारीरिक संबंध बनाया|  शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है | 

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-me-dibyag-diwas-par/
See also  कैबिनेट में 14 मंत्रियों का मामला: विस अध्यक्ष रमन सिंह बोले- अदालत का फैसला ही मान्य होगा