जांजगीर जिला में जमीन की खरीदी-बिक्री से परेशान होकर ब्यक्ति ने पिया जहर, मृतक से मिला सुसाइड नोट, जाँच में जुटी पुलिस

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा में एक ब्यक्ति ने जमीन की खरीदी-बिक्री से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया, जिसकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई| मृतक के पास से मिले सुसाइट नोट में इस बात का जिक्र है | पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है |

घटना अकलतरा के किरारी गांव की है| यहां रहने वाले 50 वर्षीय कैलाश गिर गोस्वामी (50 वर्ष) का 30 सितम्बर को अपने भाई और भतीजे से जमीन को लेकर विवाद हुआ था | जिस पर उन्होंने मृतक के खिलाफ अकलतरा थाना में शिकायत कर दी थी | पुलिस ने जमानतीय धारा के तहत अपराध दर्ज की और गुरुवार को थाने बुलाकर जमानत भी दे दी|

शुक्रवार की सुबह कैलाश गिर गोस्वामी ने जहर का सेवन कर लिया. परिजन को पता चलने पर उसे अकलतरा अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें जमीन बेचने और लेने वाले को जिम्मेदार बताया है. इस सुसाइड को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसकी जांच हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जाएगी.

See also  जांजगीर में दशहरा मड़ाई मेला में बुजुर्ग व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या, तेज आवाज और रफ्तार से बाइक चलाने से किया था मना