Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के अकलतरा में एक ब्यक्ति ने जमीन की खरीदी-बिक्री से परेशान होकर जहर का सेवन कर लिया, जिसकी इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई| मृतक के पास से मिले सुसाइट नोट में इस बात का जिक्र है | पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है |

शुक्रवार की सुबह कैलाश गिर गोस्वामी ने जहर का सेवन कर लिया. परिजन को पता चलने पर उसे अकलतरा अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें जमीन बेचने और लेने वाले को जिम्मेदार बताया है. इस सुसाइड को पुलिस ने जब्त कर लिया है और इसकी जांच हैंड राइटिंग एक्सपर्ट से कराई जाएगी.
