13 बिलासपुर बंद की रूप रेखा तैयार, नेहरू चौक से शुरू अम्बेडकर चौक में आम सभा के साथ समापन 

आरक्षण को लेकर 13 नवम्बर को होने वाले प्रदेश बंद में बिलासपुर की रुपरेखा तैयार कर ली गई है |  रैली नेहरू चौक से सुबह 9 बजे से निकलेगी और पुरे बिलासपुर शहर का भ्रमण करने के बाद शाम को अम्बेडकर चौक में एक आम सभा के साथ बंद का समापन करेंगे |  रैली का मार्ग नेहरू चौक से गोल बाज़ार, गाँधी चौक, टैगोर चौक, पुराना बस स्टैंड पहुंचेगी | यहाँ पर रैली दो मार्गों में बटेगी एक सीएमडी चौक, व्यापार विहार होते हुए अम्बेडकर चौक पहुंचेगी और दूसरी रैली अग्रसेन चौक, सत्यम चौक मध्य नगरी चौक होते हुए अम्बेडकर चौक पहुंचेगी | इसके अलावा 300 बाइक में सवार युवक पूरे शहर में सुबह से शाम तक भ्रमण करते रहेंगे| बिलासपुर संभाग के कंट्रोल रूम के संयोजक डॉ अरुण सिंगरौल ने बताया की बंद के लिए प्रदेश स्तरीय टीम का गठन कर लिया गया है | सर्व छत्तीसगढ़िया सामाजिक संगठन ने सभी से बंद में सहयोग करने की अपील की है | 

See also  भाजपा में भी नहीं छुप पाई कमरीद सरपंच पुनीता के भ्रष्टाचार के दाग, धारा 40 की गिरी गाज़, साथ में निपटे 2 ग्राम पंचायत सचिव