13 को बच्चे स्कूल, कर्मचारी दफ्तर, व्यवसाई दुकान नहीं जाएंगे : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ

0
1105

13 प्रदेश बंद को लेकर सभी सामाजिक संस्थाओं ने समर्थन किया है सभी ने बकायदा लेटरपेड में अपना समर्थन दिया है 

छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ की जिला इकाई की बैठक बुधवार को कृषि उपज मंडी के किसान कक्षा में हुई |  इसमें पारित किया गया की १३ नवंबर को ओबीसी एसटी एससी वर्ग के बच्चे स्कूल,  कर्मचारी दफ्तर, व्यवसाई दुकान नहीं जाएंगे| 27% आरक्षण को लेकर 13 तारीख दिन बुधवार को महाबंध के संबंध में धमतरी जिला बंद को लेकर बैठक आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि ओम प्रकाश साहू प्रदेश छत्तीसगढ़ पिछड़ा कल्याण संघ थे एवं अध्यक्षता देवाराम साहू और प्रमुख अतिथि के रूप में लीला राम साहू कन्हैया लाल साहू Bishat राम साहू जी थे जिसमें जिसमें सभी लोगों ने अपना अपना विचार रखा और 27% आरक्षण स्टे को ब्राह्मणों के खिलाफ लेकर पिछड़ा वर्ग में काफी आक्रोशित देखा गया और स्वता ही 13 तारीख को बंद करने का निर्णय और आह्वान किया गया है और सभी छात्र छात्राएं एवं ओबीसी एसटी एससी वर्ग के बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे साथ ही शासकीय कर्मचारी अधिकारी उस दिन दफ्तर नहीं पहुंचेंगऐसा लोगों से निवेदन किया गया सभी व्यापारी अपना दुकान प्रतिष्ठान स्वता बंद कर महा बंद का समर्थन करेंगे साथ ही चेंबर ऑफ कॉमर्स अपना दुकान बंद कर इस आंदोलन का समर्थन करें नहीं करने पर किसी भी प्रकार का उत्तरदाई वे स्वयं होंगे एवं सभी समाज के जिलाध्यक्ष अपने समाज के निचले संगठन को सूची एवं प्रेषित करेंगे ऐसा अनुरोध किया गया है बैठक में मुख्य रूप से घना राम साहू, योगेश्वर साहू श्यामा देवी साह, राधेश्याम साहू ,द्वारका तारक ढीमर समाज प्रमुख, धोपेश्वर देवांगन समाज प्रमुख और महार समाज प्रमुख अशोक मेश्राम सतनामी समाज प्रमुख ईश्वर नवरंग आदिवासी समाज प्रमुख त्रिभुवन ठाकुर शिवचरण नेताम और साहू समाज के जिला अध्यक्ष दयाराम साहू साथ ही कुंज लाल देवांगन बद्री प्रसाद गंगेर शिवचरण नेताम राम निहोरा निषाद सुदर्शन ठाकुर दीनदयाल साहू कामता ढीमर नारायण साहू देव नारायण साहू मोतीलाल साहू घनश्याम साहू टेकचंद बघेल मनसुख दास ,जीवन चंद्राकर , कोमल , कुंजलाल देवांगन बृजलाल साहू नगरी और शेष नारायण साहू अगैस कुमार हिरवानी नगरी जिला प्रभारी साथ ही राम कृष्णा ध्रुव भागवत राम इनायत बैग मुस्लिम भाई थे और विष्णु नेताम बद्री प्रसाद गंग वीर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे | 
 
13 को बच्चे स्कूल, कर्मचारी दफ्तर, व्यवसाई दुकान नहीं जाएंगे : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ

13 को बच्चे स्कूल, कर्मचारी दफ्तर, व्यवसाई दुकान नहीं जाएंगे : छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ