16 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज, तबलीगी जमात में शामिल हो बात की बात छिपाई 

Johar36garh (Web Desk)|छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कोरोना पॉजिटिव दूसरा मरीज मिलने के बाद पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. पुलिस ने मस्जिद ठहने 16 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. सभी पर स्वास्थ्य विभाग के गलत जानकारी देने का आरोप लगा है. पुलिस का कहना है कि मस्जिद में मौजूद लोगों ने एक शख्स की दिल्ली के तबलीगी जमात में शामिल हो बात की बात छिपाई थी. पूछताछ में पुलिस को गलत जानकारियां भी दी. हालांकि दिल्ली गए शख्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल, कटघोरा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.

मालूम हो कि रविवार को तबलीगी जमात से जुड़े एक 16 साल के लड़के का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. लड़का महाराष्ट्र का रहने वाला है. कलेक्टर किरण कौशल ने जानकारी देते हुए बताया था कि प्रशासन द्वारा बाहर से कोरबा जिले में आए लोगों को अलग-अलग मस्जिद में ही क्वारंटीन कर रखा गया था. सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए थे. उनमें से कटघोरा के एक मस्जिद में रुके हुए लड़के का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है.

कटघोरा बीएमओ रुद्र पाल सिंह कंवर की शिकायत पर पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. कटघोरा थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया है कि जमातियों के प्रमुख मोहमद अनवर कमाल सहित अन्य के खिलाफ महामारी अधिनियम धारा सहित अन्य धारा पर मामला दर्ज किया गया है

16 जमातियों के खिलाफ FIR दर्ज, तबलीगी जमात में शामिल हो बात की बात छिपाई 

Join WhatsApp

Join Now