Saturday, December 14, 2024
spot_img

निर्वाचन आयोग के पास शिकायत लेकर पहुंचा कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

रायपुर

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय आंगन बाड़ी कार्यकतार्ओं के द्वारा रायपुर दक्षिण विधानसभा चुनाव के मतदाता पर्ची में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी के नाम से मतदाता पर्ची को संलग्न कर वितरण किये जाने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से किया।

शिकायत में कहा गया है कि वर्तमान समय में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है ऐसे स्थिति में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पर्ची जो मतदाताओं को दिया जाना है उक्त मतदाता पर्ची शासकीय आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वितरित किया जा रहा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोनी के नाम के मतदाता पर्ची को भी संलग्न किया गया है, जो कि आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।अत: निवेदन है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता पर्ची जिसे शासकीय आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं के माध्यम से रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में वितरण किया जा रहा है। उसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के फोटो और नाम वाले पर्ची को तत्काल हटाते हुये वितरण किया जाये। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में डॉ. देवा देवांगन, कु. शमीम रहमान, राम सोनकर, सादिक अली, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, ज्ञानेश्वर यदु उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles