जांजगीर जिले में शराब पीने के बाद दो युवकों की हुई मौत के बाद परिजनों ने बिर्रा चौक पर चक्काजाम कर दिया था| जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की बारीकी से जाँच करने के लिए टीम गठित की है| जिसमे बिर्रा थाना के आलावा अन्य थाना के पुलिस अधिकारी शामिल है|
आपको बता दें की आक्रोशित लोगों ने आज सुबह जमकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे | ग्रामीणों और परिजन द्वारा मौत को संदिग्ध बताते हुए ग्रामीण आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की थी,
थाना बिर्रा अन्तर्गत ग्राम करही के मनोज कुमार कश्यप एवं सूरज कुमार यादव के द्वारा दिनांक 15.09.2025 को शराब सेवन करने से उपचार के दौरान सारंगढ़ अस्पताल में मृत्यु हो गई है, मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में श्री यदुमणी सिदार अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा के नेतृत्व में पुलिस अधि./कर्म की टीम गठित किया गया है जिसके द्वारा मामले की सतत् विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी/गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाएगी
गठित टीमों में शामिल पुलिस अधि/कर्म
1. निरीक्षक जयकुमार साहू थाना प्रभारी बिर्रा
2. निरीक्षक सावन सारथी रक्षित केन्द्र जांजगीर
3. उप निरी. कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बम्हनीडीह
4. ASI मुकेश पाण्डेय थाना बिर्रा
5. सउनि. अरूण सिंह थाना चांपा
6. प्र.आर. गौतम पाण्डेय थाना बिर्रा
7. प्र.आर. शिवनंदन जलतारे थाना नवागढ़
8. आर. सनोहर जगत थाना बिर्रा

जांजगीर : बिर्रा चौक पर चक्काजाम, जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की हुई थी मौत