2 लाख कीमती के गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार, 17 नग पौधा बरामद VIDEO

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार में बाड़ी में गांजे की खेती करने वाले पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पास से पुलिस ने 17 नग पौधा मिला है| जिसकी कीमत बाजार में 2 लाख रुपए के आसपास हो सकती है |

गांजा पेड़ जप्त कर आरोपी व पुलिस

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम झलरौद निवासी दूज राम चंद्रा अपने घर के आंगन में फूलों की तरह गांजे का पेड़ लगा रखा था, जिसकी सूचना बाराद्वार पुलिस को मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बाराद्वार थाना प्रभारी एम एल शर्मा अपने दल बल के साथ गांव पहुंचे और आरोपी के घर में दबिश दी जहां आरोपी के घर से 17 नग हरे गांजे का पेड़ जिसकी वजह 50 किलो और जिसका बाजार भाव लगभग 2,00,000/-रुपये  आंकी गई है ,

पुलिस गांजा पेड़ जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ,उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक यशवंत, राठोर बलदेव सिंह राजपूत , आरक्षक डमरूधर गबेल व महिला आरक्षण चंद्रकला सोंन का विशेष योगदान रहा

See also  छत्तीसगढ़-जशपुर में भाइयों और पडोसी ने की युवक की हत्या, जंगल में मिली सिर कटी लाश का खुलासा