Johar36garh (Web Desk)| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली के पत्रकारों को संबोधित किया। सीएम ने इस दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया। बताया कि सरकार कोरोना के केस सामने आने के बाद किस तरह से काम कर रही है।
सीएम ने कोरबा जिले का जिक्र करते हुए कहा कि कोरबा में एक मरीज की पुष्टि होने के बाद वहां टोटल लॉकडाउन करने का काम कर रहे हैं। पूरे ब्लाक को लॉकडाउन कर दिया है। वहीं एक—एक घर में जाकर पूछताछ और महत्वपूर्ण जानकारी ले रहे हैं। हम 2 महीने की बिजली बिल में छूट का ऐलान किया है।
14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन खुलेगी या फिर बंद रहेगी के सवाल पर कहा कि इसके लिए अभी विचार किया जाएगा। 12 तारीख को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के मंत्री और विधायकों से चर्चा की जाएगी। इसके बाद ही इस पर फैसला लूंगा।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 9, 2020