Thursday, November 21, 2024
spot_img

2 बीवियों ने थाने में लिखाई पति के गुम होने की सूचना, पुलिस को मिली तीसरे के पास

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि लखनऊ पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तीन महीने में मौलाना को ढूंढ निकाला. लेकिन उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. लेकिन कौन है यह मौलाना और क्या है इनकी इतनी चर्चा का कारण?


इसे भी पढ़े :-सड़क पर 100 रुपए का नोट पाकर जी बाग़-बाग़ हो गया, हकीकत सामने आई तो दिल ही टूट गया, देखें विडियो


 

कहते हैं की शादी का लड्डू बड़ा अजीब है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वह पछताए. तो अक्सर लोग सोचते हैं की खाके ही पछताना बेहतर है. लेकिन कई बार उनके लिए ये शादी परेशानी बन जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया राजधानी लखनऊ के सआदतगंज इलाके से जहां के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से गायब हो गए थे.

अचानक गायब हो गए थे मौलाना

मौलाना के गायब होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और मौलाना के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करावाई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया की उनके पति मौलाना मंजर अली गायब हैं. पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि गायब होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनों उनकी ही पत्नियां हैं. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक, मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक, मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे, लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए.

 


इसे भी पढ़े :-लोगों ने बैल को उकसाया, सड़क पर चल रहे अनजान व्यक्ति को उठाकर पटका, जान पर बनी आफत, देखें विडियो 


 

तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना

बीते चार अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में हैं. ऐसे में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया की लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों के पति मौलाना मंजर अली अपने इन पत्नियों से परेशान होकर गोंडा स्थित अपनी तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फिलहाल मौलाना को उनकी दोनों पत्नियों के पास भेज दिया गया है.

 

 


इसे भी पढ़े :-पैरावट में संबंध बनाते युवक-युवती का विडियो वायरल, यूजर्स ने कहा वायरल करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही


 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles