Sunday, September 15, 2024
spot_img

सवा 2 फीट के शख्स ने 2 साल में चुराईं 60 कारें, बच्चा समझ छोड़ देती थी पुलिस

गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले बौना गैंग के 4 बदमाशों को मंगलवार रात गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से चुराई गई 9 कारें भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में से एक शख्स बौना है। उसकी लंबाई सवा दो फीट है। डीएसपी राजकुमार पांडेय ने बताया कि गैंग से बौना करीब दो साल पहले ही जुड़ा था, लेकिन जिस प्रकार से वह कार का शीशा तोड़कर अंदर घुसता और साथियों की मदद से कार चुराता था, उससे उसे गैंग में मास्टरमाइंड कहा जाने लगा था। उसी को देखते हुए गैंग का नाम भी बौना गैंग किया गया था। पुलिस अभी गैंग के सरगना और अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

बौना चुरा चुका है अब तक 60 कार

पकड़े गए बदमाशों की पहचान रौनक अली उर्फ बब्बू, जमशेद उर्फ बौना, ताज मोहम्मद उर्फ चांद व याकूब के रूप में हुई है। बब्बू व बौना संभल के रहने वाले हैं और रिश्ते में मामा-भांजे हैं। वहीं ताज मोहम्मद मीरपुर हिन्दू गांव और याकूब दिल्ली की सुंदर नगर कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में रौनक ने बताया कि उसका भांजा बौना कार चोरी में मास्टर है। उसने 2 साल पहले ही गैंग में एंट्री की है, जबकि गैंग का सरगना सोनू है। सोनू ही कार के ऑर्डर लिया करता था और उन्हें बताता था कि कहां से कौनसी कार चुरानी है। इसके बाद बौना कारों की आड़ में छिपकर शीशा तोड़ कर अंदर घुसता था और कार के इग्नीशन का लॉक तोड़ देता था। इसके बाद वह कार को मास्टर चाबी से या कार के तारों को आपस मे जोड़ कर उसे स्टार्ट कर फरार हो जाता था। बौना अब तक करीब 60 कार चुरा चुका है।

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचते थे

पुलिस ने बताया कि गिरोह चोरी की कार अपने दोस्त चांद की सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित वर्कशॉप पर ले जाते थे। वहां फर्जी नंबर प्लेट लगा कर व कार में कुछ बदलाव करके कार को लोनी के निठोरा रोड पर खाली पड़े प्लॉटों में पार्क कर देते थे। इसके बाद सोनू यहीं से कार ग्राहक को बेच देता था। जो कारें नहीं बिक पाती थीं, उनके पार्ट्स निकालकर याकूब दिल्ली में बेच देता था। याकूब का सुंदर नगरी में कबाड़ी का काम है।

ऐसे आए पकड़ में

थाना प्रभारी लोनी बिजेंद्र सिंह भड़ाना ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ऑनडिमांड कार चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्य बिना नंबर प्लेट की कार से लोनी की ओर आ रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार देर रात बंथला के पास संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार सवार बदमाश भागने लगे। पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। उनमें एक बौना भी था। पुलिस पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि कार चोरी की है और वे कार चुराने वाले गैंग से जुड़े हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने निठोरा रोड पर चुराई गई कारें खड़ी कर रखी हैं। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर निठोरा रोड से 8 कारें बरामद कीं। कारों की निगरानी के लिए इनके 3 साथी वहां मौजूद थे, पुलिस ने इन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो, एक साथी फरार हो गया। जबकि दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

बच्चा समझ नजरअंदाज कर देती थी पुलिस

जानकारी के अनुसार, कार चोरी के कई मामलों में पुलिस को बौना जमशेद की सीसीटीवी फुटेज मिली थी, लेकिन कम लंबाई की वजह से लगता था कि वह बच्चा है, पुलिस बच्चा समझ उसे नजरअंदाज कर देती थी। इसके अलावा किसी दूसरे शख्स को भी उस पर शक नहीं होता था।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles