छत्तीसगढ़ में गाय ने दिया 3 आँखों वाले बछड़े को जन्म, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में एक तीन आंखों का बछड़ा (Three Eyed Calf) कौतूहल का विषय बना है. इस बछड़े की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. यह नहीं लोग इस बछड़े को भगवान भोलेनाथ का स्वरूप मान रहे हैं (incarnation of Lord Shiva) और उसकी अगरबत्ती-फूल, नारियल और पैसा चढ़ाकर पूजा कर रहे हैं. दरअसल राजनांदगांव जिले के छुईखदान थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोधी गांव में इस महीने की 12 तारीख को एक गाय ने बछड़े को जन्म दिया. सब हैरान तब रह गए जब बछिया के माथे पर एक अतिरिक्त आंख देखी. तीन आंख ही नहीं बछड़े के नाक में दो की जगह तीन छेद भी हैं.

बछड़े के मालिक ने नीरज चंदेल ने मीडियाकर्मियों को बताया कि “शुरुआत में हमें लगा कि बछड़े के सिर पर घाव है. लेकिन जब हमने टॉर्च से जांच की तो हम हैरान रह गए. इसकी नाक में भी दो की जगह चार छेद हैं. इसकी पूंछ भी ऐसी दिखती है जैसे यह लट में हो”. चंदेल ने कहा कि इस अनोखे बछड़े को लोग लोग भगवान का अवतार मान पूजा कर रहे हैं.

See also  छालीवुड रोमियो राजा व आर जे स्टूडियो का राज्यसभा सांसद ने किया ओपनिंग

पशु डॉक्टर ने बताया हार्मोनल विकार

चंदेल ने बताया कि एचएफ जर्सी नस्ल की गाय पिछले कुछ वर्षों से इनके घर में है और पहले भी उसने तीन बछड़ों को जन्म दिया है, जो सामान्य थे. लेकिन इस बार जन्मे बछड़े ने सभी को चौंका दिया है. वहीं बछड़े के जन्म के बाद ही यह खबर तेजी से इलाके में फैल गई. जिसके बाद लोग दूर दूर से इस बछड़े को देखने पहुंच रहे हैं. कोई इसे धार्मिक आस्था से जोड़कर तो कोई विज्ञान का चमत्कार जान कर इस तीन आंखों वाले बछड़ा को देखने पहुंच रहा है. इस बीच, पशुधन विभाग के डॉ तरुण रामटेके ने तीन आंखों वाले बछड़े में किसी भी ‘दिव्य चमत्कार’ से इनकार किया और कहा, “यह हार्मोनल विकार के कारण है.

डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मामलों में, जानवर लंबे समय तक जीवित नहीं रहता है. कुछ जीवित रहते हैं. दो साल, या छह महीने जबकि कुछ केवल 10-15 दिनों तक जिंदा रह पाते हैं. ऐसा भ्रूण के सही तरीके से विकसित नहीं होने की वजह से होता है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में भ्रूण के सही तरीके से विकसित नहीं होने से ऐसी समस्याएं सामने आती हैं.

See also  छत्तीसगढ़ में 5 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 157