अकलतरा : चखना और गिलास लेने गए नाबालिग पर 3 बदमाशों ने चैन-चाकू से किया हमला, बचाने आया चाचा भी गंभीर

अकलतरा चखना और गिलास लेने गए नाबालिग पर 3 बदमाशों ने चैन-चाकू से किया हमला, बचाने आया चाचा भी गंभीर

जांजगीर चांपा जिले के सिंघानिया पेट्रलो पंप के पास चाकू से हमला का मामला सामने आया है। तीन बदमाशों ने एक युवक और नाबालिक बालक पर चैन और चाकू से हमला किया,दोनो को घायल अवस्था में सीएचसी अस्पताल अकलतरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।

घायल युवक तिलेश्वर भैना उम्र 25 वर्ष ने बताया कि वह अपने भतीजे मोनू उम्र लगभग 16 वर्ष को दुकान से शराब पीने के लिए चखना और गिलास लेने के लिए भेजा था। इस दौरान देखा कि तीन बदमाश उससे मारपीट कर रहे थे। तब उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंच तो मारपीट करते हुए हाथ में रखे चाकू और चैन से पहले भतीजे मोनू पर चाकू से हमला किया,फिर मेरे ऊपर भी चाकू से हमला किया। दोनों के पेट में चाकू लगी है जिससे दोनों जमीन पर गिर पड़े।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी डायल 112 टीम को दी,जहां दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया है। अकलतरा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने कहा कि घटना बुधवार की शाम 7 से 7.30 बजे की है,अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं। जांच पड़ताल शुरू की गई है आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की तलाश की जा रही है,जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now