तीन साल की बच्ची का बेरहमी से हत्या, गले पर धारदार हथियार के निशान, कई जगह तेज़ाब से जलाने के निशान, बलि देने की आशंका : यूपी के चंदौली में बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव में तीन साल की बच्ची का भूसा वाले घर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। बच्ची को बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया है। गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। गले में माला और हाथ में कलावा बंधा था। बलि देने की आशंका जताई जा रही है। वहीं पुलिस भूसे में दबकर मौत की बात कह रही है। बच्ची को गला रेतकर मारा गया और कई जगह तेजाब से जलाने के निशान भी मिले हैं। बच्ची का शव भूसे में दबा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसे भी पढ़े :-पेटीएम केवल भुगतान नहीं पैसे भी कमाएं, जाने इसके 10 आसान तारीखे
जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली गांव निवासी गोरख चौहान मजदूरी करते हैं। बीते शुक्रवार की शाम उनकी तीन साल की बेटी किंजल बगल में दुकान पर गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। परिजन काफी खोजबीन किए, लेकिन किंजल नहीं मिली। शनिवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई। रविवार की सुबह गोरख के पिता अमेरिका भूसा लेने के लिए भूसाघर में पहुंचे। बदबू आने पर अंदर जाकर देखा तो बोरे के नीचे किंजल का शव पड़ा था। वह शोर मचाने लगे।
इसे भी पढ़े :-नौकरी दिलाने के बहाने धकेल दिया रेड लाइट में, जाने कैसे निकल पाई युवती इस दलदल से
परिजनों के अनुसार गले पर धारदार हथियार के निशान और हाथ में कलावा बंधा था। शरीर पर तेजाब से जले के निशान मिले। ग्रामीण और परिजन बलि दिए जाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जानकारी होने पर बबुरी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया भूसा में दबकर मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। घटना की जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले में मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।
घर बैठे बनवाएँ मनरेगा योजना का जॉब कार्ड, देखें पूरी प्रकिया