Janjgir : 7.51 लाख का गांजा जब्त, पिकअप से 4 बोरियों में भरकर ले जा रहे थे एमपी

JJohar36garh News| जांजगीर-चांपा जिले की बाराद्वार पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान पिकअप में एक क्विंटल 50 किलो 200 ग्राम गांजा परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी मध्यप्रदेश के थाना समनापुर जिला डिंडोरी का रहने वाला है। पुलिस के द्वारा जब्त गांजा की कमीत 7 लाख 51 हजार रूपये गई है। जो की 4 बोरियों मे भरकर परिवहन किया जा रहा था।

एसडीओपी दिनेश्वरी नंद ने बताया कि बाराद्वार थाना क्षेत्र के ग्राम सकरेली भाठा बंजारी मंदिर के सामने मेन रोड में वाहनों की जांच की जा रही थी इसी दौरान सक्ती की ओर से सफेद पिकअप आता देख उसे रूकवाया गया जांच के दौरान पाया गया कि पिकप में 4 बोरियों में भरकर गांजा छिपाया गया है जिस संबंध में पूछताछ करने पर पिकप चालक कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के थाना समनापुर जिला डिंडोरी का रहने वाला है जोकि 15 सितंबर को डिंडोरी (म.प्र.) से गांजा लेने सम्बलपुर (उडीसा) गया था और 22 सितंबर को अपने पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 10 एजे 7192 4 बोरी गांजा के बंडल को धान की भूसी में छिपाकर लोड कर वापस डिंडोरी जा रहा था एसडीओपी ने बताया कि आरोपी को धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत् पुलिस अभिरक्षा में लिया गया और न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में माँ ने लगाई आग, मासूम की धुएं से दम घुटने के बाद मौत