जांजगीर जिला में 7 दिन का नवजात शिशु मिला सड़क किनारे, पुलिस जाँच में जुटी

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के मालखरौदा में सड़क किनारे एक थैले में रखा 7 दिन का नवजात शिशु मिला है|  पुलिस मौके पर पहुंचकर शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा गया है | पुलिस शिशु की जानकारी जुटाने लगी हुई है |

मिली जानकारी के अनुसार थाना मालखरौदा के ग्राम पंचायत पोता से भाटा जाने वाली सड़क चरोदी स्कूल के सामने एक थैले से बच्चे की रोने की आवाज लोगों ने सुनी थैले के पास कुछ कुत्ते खड़े होकर भौंक रहे थे | लोगों ने जब थैले को देखा तो कपड़े से लिपटा हुआ नवजात शिशु था, जो भूख में रो रहा था| लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां  स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रखा गया है बच्चा स्वस्थ्य है| फ़िलहाल बच्चा नर्स व डॉक्टर की निगरानी में हैं, पुलिस नवजात शिशु के बारे में पतासाजी कर रही है |

See also  CG : प्रेमी निकला धोखेबाज, मिलने बुलाया फिर 5 दोस्तों से कराया गैंगरेप, ब्लैकमेल करने बनाया विडियो