9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या : सूरजपुर जिला में 9वीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बालक का नाम दिनेश प्रहरी (15वर्ष) था। बताया जा रहा है कि छात्र दो विषयों में सप्लीमेंट्री आया था। इस वजह से कुछ दिनों से परेशान चल रहा था। जानकारी के मुताबिक, दिनेश प्रहरी डीएवी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। छात्र के पिता SECL में सिक्योरिटी गार्ड है और लोगकुमदा काॅलोनी के क्वार्टर में रहते हैं।
इसे भी पढ़े :-एलआईसी की 60 माह की 1 हजार प्रति माह वाली पॉलिसी, अच्छा रिटर्न और फायदा भी ज्यादा
छात्र के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार की सुबह बाथरूम के पास दुपट्टे के फंदे से दिनेश का शव लटका मिला। गुरूवार को स्कूल से लौटने के बाद खाना खा के सोने के लिए चला गया था। सुबह जब परिजन उठे और देखे तो दिनेश अपने कमरे में नहीं था। तलाश करने पर बाथरूम के पास उसका शव फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने फंदे से निकालकर तत्काल अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं, परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के बाद से परेशान चल रहा था।