बिलासपुर जिला में बीच सड़क दिन दहाड़े कांग्रेसी नेता विश्वजीत अनंत पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हजारों की संख्या में सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा| साथ ही जल्द ही गिरफ्तारी नहीं करने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी|
समाज का कहना है की घटना के बाद पुलिस यदि शहर में नाकाबंदी करती तो अपराधियों को भागने का अवसर नहीं मिलता और भी पकड़े जाते हैं ।परंतु ऐसा कोई भी प्रयास नहीं हुआ जिसके कारण अपराधियों को शहर से बाहर भागने का अवसर मिला यह पुलिस की गंभीर लापरवाही है।
इसी संदर्भ में सतनामी समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में एसपी ऑफिस आ कर विज्ञापन सौंपा और कहा की 10 दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सतनामी समाज मस्तूरी से जिला कार्यालय तक उग्र आंदोलन करेगा, इसकी पूरी जवाबदारी सरकार की होगी।
आपको बता दें की ग्राम मोहतरा निवासी विश्वजीत अनंत पिता कल राम सिंह अनंत जाति सतनामी के साथ 2 जून 2023 को सायं लगभग 6:00 बजे मैग्नेटो मॉल के सामने बिलासपुर में हमला हुआ था। विश्वजीत अनंत को मर गया है ऐसा सोच कर छोड़ कर भाग गए। विश्वजीत अनंत को जान से मारने के लिए हमला किया गया था। विश्वजीत अनंत की गाड़ी को रोककर गाड़ी से उतारकर प्राणघातक हमला किया गया था| इस हमले में विश्वजीत के सिर में गंभीर चोटें लगी थी और मरणासन्न की स्थिति में अस्पताल में इलाज चल रहा था।