कभी हम कोई प्यारी सी चीज देखकर हमें उसे दुलारने का मन करता है, लेकिन वो ही हमारे लिए कभी-कभी परेशानी का सबब बन जाता है| सोशल मीडिया पर एक चाइनीज लड़की द्वारा की गई ऐसी ही लापरवाही का वीडियो शेयर किया गया. कई बार लोगों को आगाह किया जाता है कि डॉग्स प्यारे दिखते हैं. लेकिन कई बार आक्रामक भी हो जाते हैं. ऐसे में अगर आपको कुत्ते का नेचर नहीं पता है तो उनके नजदीक नहीं जाना चाहिए. इन दिनों डॉग अटैक के मामले काफी बढ़ गए हैं. ऐसे कई ब्रीड्स के डॉग अटैक कर देते हैं जो दिखते तो मासूम हैं लेकिन होते खतरनाक हैं. इसके बावजूद चीन की इस लड़की ने ये गलती की.
[metaslider id=152463]
सोशल मीडिया पर शेयर किये गए वीडियो में एक डॉग को सड़क के किनारे बैठे देखा गया. वो आराम से बैठा हुआ था. तभी सड़क से जाती दो लड़कियां उसके नजदीक आई. इसमें से एक लड़की के हाथ में छाता था. दूसरी लड़की ने अचानक ही डॉग को दुलारते हुए चुने की गलती कर दी. ऐसा करते ही कुत्ता आक्रामक हो गया और छतरी पकड़े लड़की पर अटैक कर दिया.
[metaslider id=153352]
कुत्ते ने सीधे लड़की के चेहरे पर अटैक किया था. उसने लड़की का मुंह ही नोच डाला. इस अटैक को देखते ही लोग मदद के लिए दौड़े. लेकिन तब तक तो कुत्ते ने अपना काम कर दिया था. वीडियो के अंत में लड़की को दर्द से छटपटाते देखा गया. उसके चेहरे से खून आ रहा था. लोगों ने जैसे ही ये शॉकिंग वीडियो देखा हैरान रह गए. कई लोगों ने इस बात को फिर से रिपीट किया कि कुत्तों के ज्यादा नजदीक नहीं जाना चाहिए. अगर आपको नहीं पता कि कुत्ता किस नेचर का है तो उससे दुरी बनाकर रखने में ही समझदारी है. वरना ऐसे ही हादसे हो जाते हैं.
View this post on Instagram