सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवती रिक्शा चलाने वाले शख्स के साथ अश्लील हरकत करती हुई दिख रही है. वायरल वीडियो दिल्ली (Delhi) का बताया जा रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती रिक्शा चालक के प्राइवेट पार्ट को टच कर रही है. वहीं रिक्शा चालक चुपचाप नीचे खड़ा हुआ है. इस दौरान युवती शख्स के शरीर पर यहां वहां भी छू रही है. वायरल वीडियो किसी सड़क पर का है.
[metaslider id=152463]
वीडियो में दिख रहा है कि युवती रिक्शे पर ही बैठी है, वहीं रिक्शा चालक रिक्शे का हैंडल पकड़े नीचे खड़ा हुआ है. इस दौरान युवती रिक्शा चालक के करीब होती है और उसके कपड़े के अंदर हाथ डाल देती है. इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट को टच करती है. ऐसे में रिक्शा चालक कुछ भी नहीं बोल पाता है और वैसे ही खड़ा रहता है. वीडियो में महिला रिक्शा चालक के कंधे पर सिर रखते हुए भी नजर आ रही है. साथ ही दोनों में किसी चीज को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं. वीडियो में ये साफ नहीं हो पा रहा है कि दोनों क्या बात कर रहे हैं.
[metaslider id=153352]
वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग यही भी दावा कर रहे हैं कि युवती नशे में है. बताया जा रहा है कि युवती की इस अश्लील हरकत को कार के अंदर बैठे कुछ लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया. साथ ही किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया. इसके बाद से यह वीडियो वायरल है. फिलहाल यह वीडियो किस जगह का है और कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
Arranged marriages are scary what if her past… pic.twitter.com/LzT95WXWfu
— s (@stormiismykid) October 13, 2023