Advertisement

शराब दुकान से निकली नशेड़ी बिल्ली, चाल देखकर सभी हैरान, विडियो वायरल 

बिल्ली बड़ी ही विचित्र जीव मानी जाती है. वो इसलिए क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि वो अपने मालिक की भी सगी नहीं होती. हालांकि, बिल्लियों से प्यार करने वाले लोग उन्हें भी वफादार मानते हैं. पर आज हम बिल्ली की वफादारी पर चर्चा नहीं कर रहे हैं. हम बात कर रहे हैं एक ‘नशेड़ी बिल्ली’ के बारे में! इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो चर्चा में है, जिसमें एक बिल्ली नशे (Drunk cat walking video) में धुत लग रही है. उसके चलने का तरीका देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

ट्विटर अकाउंट @TheReal_Jassi पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक बिल्ली सड़क पर टहलती नजर आ रही है. बिल्ली की चाल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो नशे में धुत है क्योंकि वो सीधे नहीं चल पा रही है. शराब की दुकान के बाहर खड़ी गाड़ियों पर तमिलनाडु (Tamil Nadu video drunk cat video) का नंबर है, जिससे ये पता चल रहा है कि ये तमिलनाडु के थंजावुर जिले का वीडियो है.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये कोई ग्रामीण इलाका लग रहा है. बैकग्राउंड में एक दुकान है जो शराब की लग रही है. उसके बाद लोग खड़े हुए हैं. पास में कुछ स्कूटी खड़ी हैं. उसी के ठीक पर एक सफेद रंग की बिल्ली चल रही है. बिल्ली टेढ़े-मेढ़े तरीके से चल रही है. उसे देखकर लग रहा है कि उसने भी शराब पी हुई है. शराब पीने के बाद जिस तरह इंसान लड़खड़ाने लगते हैं, उसी प्रकार ये बिल्ली भी लड़खड़ाती हुई नजर आ रही है. हालांकि, ये दावे से नहीं कहा जा सकता है कि बिल्ली ने शराब पी ली है. ऐसा भी हो सकता है कि उसे कोई बीमारी है, जिसकी वजह से वो इस तरह चल रही है.

वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- “चाबी निकाल, गाड़ी आज तेरा भाई चलाएगा!” कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. अधिकतर लोगों ने हंसने वाला रिएक्शन दिया है. एक ने कहा- “मुझे पीने का शौक नहीं, पीता हूं गम भुलाने को.” एक ने कहा- “ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए, जिन्होंने बेजुबान जीव को शराब पिला दी.”