प्रेमी संग मिलकर काटा पति का प्राइवेट पार्ट, फेका बगीचे में, 1 दिन पहले लौटा था घर 

0

बिहार के सुपौल में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का प्राइवेट पार्ट काट दिया और फिर उसे बगीचे में फेंक दिया. पति की हालत गंभीर है और उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पहचान सुपौल जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के गोविंदपुर निवासी महानंद मंडल के बेटे सुधीर कुमार मंडल के रूप में हुई है. परिवार पालन के लिए गुजरात में काम करने वाला सुधीर सोमवार को ही घर लौटा था. इसके बाद देर रात पत्नी संजना देवी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया और सुधीर को बगीचे में फेंक दिया. मंगलवार को वह गांव वालों को वहां मिला|

सुधीर खून से लथपथ बेहोश था. उसका प्राइवेट पार्ट पूरी तरह काट दिया गया था. हाइड्रोसिल पर भी जख्म थे. मौके से शराब की बोतल भी मिली है. इसके बाद परिजनों ने गांव वालों की सहायता से उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के बाद उसे दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

सुधीर कुमार की शादी 8 साल पहले संजन देवी के साथ हुई थी. इनके दो बच्चे हैं. एक की उम्र पांच साल जबकि दूसरे की चार साल है. वह अभी भी गर्ववती है. गांव वालों ने बताया शादी के एक साल बाद से महिला का गांव के बगल के एक युवक से अवैध संबंध चल रहा था. इसको लेकर कई बार पंचायत बैठा. तब सुधीर ने सबकुछ भूलाकर नई शुरुआत करनी चाही लेकिन पत्नी का अवैध संबंध जारी रहा. सुधीर के चाचा सदानंद मंडल ने बताया कि सुधीर गुजरात के एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है. पत्नी ने उसे जान से मारने की कोशिश की है.