Advertisement

कार लेकर पहुंचे बकरी चुराने, विडियो देखकर हो जाओगे लोटपोट 

चोरी से जुड़े एक से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इनमें चोरी का अलग-अलग अंदाज होश उड़ा देता है. इनमें कुछ नजारे काफी फनी भी होते हैं जिन्हें देख तगड़ी हंसी आ जाती है. अब तक आपने गहने, पैसे, जूलरी और सीवर चुराते हुए चोरों को खूब देखा होगा लेकिन किसी जानवर की चोरी कभी नहीं देखी होगी. मगर वायरल हो रहे ताजा वीडियो में चोरों का ग्रुप बकरी चुराने पहुंच जाता है. फिर ऐसा सीन बना जिसे देख बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी हंसने लगे. आलम यह है कि यह वीडियो कम समय में ही वायरल हो गया.

बकरी चुराने गए चार चोर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह चोरों का एक ग्रुप मोहल्ले से बकरी चुराने की प्लानिग करता है. उसे अंजाम देने के लिए वो उस घर तक पहुंच जाते हैं जहां बकरियां होती है. चोर कार से पहुंचे थे और बकरियों के पास पहुंचकर उन्होंने गाड़ी रोक दी. चार में से दो चोर गाड़ी से बाहर निकल मुस्तैदी के साथ खड़े हो गए. एक चोर गाड़ी चला रहा था जबकि एक गाड़ी के अंदर ही बैठा हुआ था. बकरी के आते ही वो उसे खाने की चीजें फेंकने लगा. खाते-खाते बकरी कार तक पहुंच गई. अब उसने कार का गेट खोल दिया. बकरी जैसे ही गेट तक पहुंची उसने उसे कार के अंदर खींच लिया.

तरकीब देख छूट जाएगी हंसी

बकरी के गायब होते ही उसकी साथ वाली बकरियां चौंक गईं और उसे ढूंढना शुरू कर दिया. चोरों ने जिस तरह से इस चोरी की इस घटना को अंजाम दिया वो हंसा-हंसाकर लोगों का पेट फुला रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे giedde नाम के इंस्टग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो हजारों व्यूज बटोर चुका है और यह सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)