पति शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम, पिता का ख्याल रखना, एक पल में दुल्हन के अरमानों का हुआ कत्ल

0
55

नरैनी में एक नई नवेली दुल्हन शादी के मात्र 13 दिन बाद ही ससुराल से मायके आ गई। दुल्हन ने अपने ससुर पर अश्लील हरकत करने और अपने पति के नामर्द होने का आरोप लगाया है। और उसने एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए कहा कि उसके पिता व बहन जब उसकी विदाई कराने आए तो उनको पूरी बात बता दी थी। तब मारपीट कर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया, तभी से मायके में रहती है। पीडिता ने बताया कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है और वह कहता है कि तुमको मेरे पिता का ख्याल रखना होगा। एसपी के आदेश पर पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 

जानें क्या है पूरा मामला

 

Husband doesn’t have sex करतल के एक गांव निवासी पीड़िता ने शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी बिजली खेड़ा निवासी युवक के साथ हुई थी। वह दिव्यांग है और पति भी दिव्यांग हैं। पिता चौथी में विदा कराने बड़ी बहन व भाई के साथ आए थे। उसी दिन उसने अपनी बहनों, पिता व भाई से पूरी कहानी बताई कि ससुर शराब पीकर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करता है। पति आए दिन मेरे साथ मारपीट करता है। ससुराल में 12-13 दिन रही पर पति उसके पास नहीं आए वह शारीरिक संबंध बनाने में अक्षम है।

 

Husband doesn’t have sex उसने बताया कि पति ने कहा है कि मैं शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति हूं, पति के रूप में असमर्थ हूं, तुमको मेरे पिता का ख्याल रखना है। पिता व भाई ने ससुर से यह बात कही तो गाली-गलौज करने लगे। उसकी पति ने बुरी तरह पिटाई की और घर से निकाल दिया। तभी से वह मायके में रह रही है। ससुर व पति कहते हैं कि जब तक तेरे पिता दो लाख रुपए नहीं देंगे, तब तक तुम्हें लेने नहीं आएंगे। शिकायत के आधार पर कोतवाली में पति व ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।