पैरावट में संबंध बनाते युवक-युवती का विडियो वायरल, यूजर्स ने कहा वायरल करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाही

couple video viral: सोशल मीडिया में कब किसका वीडियो वायरल हो जाए इस बात की गारंटी नहीं है। जब से हर हाथ में मोबाइल फोन आया है तब से किसी का निजी पल भी निजी रहा है। दरअसल हम यह बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें खेत में रखे धान के पैरा के ढेर में एक युवक—युवती आपत्तिजनक हालत में थे इसी दौरान कोई बाहर से पहुंचता है और वीडियो शूट करने लगता तभी युवक-युवती उठते हैं और वहां से निकल जाते हैं।


इसे भी पढ़े :-खूबसूरत लड़कियों के पोस्टर देख याद आ गए चाचा को जवानी के दिन हुए ‘आउट ऑफ कंट्रोल’, देखें विडियो


 

इस घटना का वीडियो मनोज शर्मा लखनऊ यूपी नामक यूजर द्वारा शेयर किया गया है। इसके साथ ही यूजर्स ने कमेंट किया है कि ” जिसने भी ये वीडियो बनाकर वायरल करने की पहल की है, उसपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए कमबख्त, ये मोबाइल वाले कहीं भी अपना कैमरा चालू कर देते हैं !! मोबाइल में कैमरा बंद करो, लोग प्यार भी नहीं करने देते हैं!!”

See also  प्रेम-प्रसंग का अजब-गजब मामला, जीजा अपनी साली को तो साला अपने जीजा की बहन को लेकर फरार, लोगों के बीच बना कौतूहल का विषय

जिसने भी ये वीडियो बनाकर वायरल करने की पहल की है, उसपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए कमबख्त, ये मोबाइल वाले कहीं भी अपना कैमरा चालू कर देते हैं !!

 


इसे भी पढ़े :-माँ ने जन्म लेते ही बच्ची को गाड दिया ज़मीन में, पुलिस ने 6 घंटे बाद निकाला जिन्दा, हैरत में पड़ गए सभी