बिलासपुर जोन की आधा दर्जन ट्रेन 11-12 को रद्द, देखें सूची 

0
43

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन ट्रेनों के नहीं चलने से यात्री परेशान हो गए हैं. रेलवे ने इस बार भी कई ट्रेनों को नहीं चलाने का फैसला लिया है. 11 से 12 अप्रैल तक यह ट्रेन नहीं चलेगी. हालांकि इसके पीछे की वजह रेलवे ने मेंटेनेंस कार्य और अन्य काम को बताया है.


इसे भी पढ़े :-नए वोटर ऑनलाइन लिस्ट में कैसे ढूंढे अपना नाम, 2024 की नई सूची तैयार, पुराने मतदाता देखें


 

11 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
11 अप्रैल, 2024 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
12 अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी.
12 अप्रैल, 2024 को झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी.

 

 


इसे भी पढ़े :-CG : महिला ने मोबाईल और पैसे का लालच देकर बचाई अपनी इज्जत, युवक निर्वस्त्र कर रेप की कर रहा था कोशिश