फ्लाईट में सिट के ऊपर पैर पसार के सो रहा थे युवक, लड़की ने लिया ऐसे बदला, आप भी देखकर हो जाएँगे हैरान

0
31

फ्लाइट से सफर करना आज के ज़माने में लोगों के लिए लग्ज़री कम और ज़रूरत ज्यादा हो जाता है. कम वक्त में एक जगह से दूसरी जगह पहुंचने के लिए लोग हवाई जहाज का सहारा लेते हैं. ऐसा भी होता है कि कई बार दिन इतना थका हुआ होता है कि पैसेंजर फ्लाइट में बैठते ही सो जाते हैं. वो बात अलग है कि इस दौरान अगर कोई दूसरा यात्री परेशानी में नहीं है, तो ही आपकी यात्रा मंगलमय होगी.

 


इसे भी पढ़े :-चलती ट्रेन के दरवाजे पर लड़की दे रही थी बालों को झटका, फिर ऐसा हुआ की याद आ गई नानी, देखें विडियो


 

सोशल मीडिया पर हमें एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिलते हैं. इस वीडियो में एक लड़की फ्लाइट में कुछ ज्यादा ही फैलकर बैठे एक शख्स से ऐसा बदला लेती है कि देखने वाले हंस पड़ते हैं. आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

लड़की ने लिया यात्री से बदला
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यात्री हवाई जहाज में पैर फैलाकर आराम से लेटा हुआ है. उसका पैर सामने वाली सीट की विंडो तक भी पहुंच रहा है. उस सीट पर बैठी लड़की न तो उस लड़के को कुछ कहती है और न ही झगड़ा लड़ाई करती है. वो बस एक नेल पेंट निकालती है और उस शख्स के पांव के नाखून में लगा देती है. आप भी इस वीडियो को देखकर मुस्कुरा देंगे.

 


इसे भी पढ़े :-लिव इन में रहने आई महिला, कीमती सामान और गहने बटोरकर तीन दिन बाद हुई फरार, मामला दर्ज़ 


 

लोगों को दिलचस्प लगा वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर betravel.kz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को दो दिन पहले ही शेयर किया गया है, इसे अब तक 13.7 मिलियन यानि 1.3 करोड़ से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 4 लाख 47 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.

 


इसे भी पढ़े :-लड़की से की छेड़खानी, बीच सड़क लड़के की चप्पल से की पिटाई, विडियो वायरल


 

 


इसे भी पढ़े :-वरमाला के पहले ही दुल्हन ने दिखाया अपना असली रूप, वरमाला छोड़ स्टेज से उतरा दूल्हा, विडियो वायरल