CG : मुर्गे से मन नहीं भरा तो देते अपने मासूम बेटे की बलि, बेदर्दी से गला काटकर कर दी हत्या 

बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडीह में कलयुगी पिता ने मुर्गे की जान लेने के बाद अपने चार वर्षीय पुत्र का गला काटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने हत्या से पहले किसी की बलि देने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 


इसे भी पढ़े :-CG :  स्कूल के कमरे में रस्सी से लटकटा मिला छात्र का शव, कक्षा तीसरी का था छात्र 


 

शंकरगढ़ पुलिस के मुताबिक ग्राम महुआडीह निवासी 26 वर्षीय कमलेश नगेशिया कई दिनों से पागलों की तरह हरकत कर रहा था. घटना के पूर्व उसने परिजनों से कहा था कि उसके कानों में कोई बलि चढ़ाने के लिए कह रहा है. उसकी मानसिक स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उसकी बात को नजरअंदाज कर दिया. शनिवार की रात खाना खाने के बाद उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे में सोने चली गई. कमलेश के भाई भी अपने-अपने कमरे में चले गए.

See also  छत्तीसगढ़-बीजापुर जिले में पहली बार किसी डीजी ने बिताई रात, बैठक कर सीआरपीएफ जवानों का बढ़ाया हौसला.

 


इसे भी पढ़े :-CG : तीन माह तक लगातार दैहिक शोषण करने के बाद युवक फरार, शिकायत के बाद पहुंचा जेल 


 

देर रात कमलेश ने घर के आंगन में पहले एक मुर्गे का गला कटा, फिर अपने कमरे में जाकर अपने चार वर्षीय बड़े बेटे अविनाश को उठाकर घर के आंगन में ले गया और बड़ी बेरहमी से चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी. सुबह करीब 4 बजे उसकी पत्नी की नींद खुली तब उसने अविनाश को बगल में सोते न देखकर कमलेश से पूछा तब उसने बताया कि वह आंगन में उसकी बलि चढ़ा दी है.

 


इसे भी पढ़े :-CG : बेटे उल्टा लटका कर की पिटाई, हुई मौत, आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ जारी