सरगुजा जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घर में सो रहे साले पर जीजा ने टांगी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है.
इसे भी पढ़े :-रायपुर में पिता को गुटखा लेने भेज 52 साल के अधेड़ ने बिन माँ की नाबालिग बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
जानकारी के अनुसार, सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भैसाखार के राजापुर में रहने वाले अनुरंजन लकड़ा का अपने जीजा मनोज बड़ा के साथ मठ बनाने की बात को लेकर विवाद चल रहा था. इस बात से गुस्साए जीजा ने बीती देर रात घर पर सो रहे साले अनुरंज पर टांगी नुमा हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है.
इसे भी पढ़े :-शिवरीनारायण में प्रेम विवाह के बाद महिला ने लगाई, पति, सास-ससुर और ननंद गिरफ्तार
इस घटना की जानकारी सीतापुर पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. वहीं हत्या के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.
इसे भी पढ़े :-CG : मुर्गे से मन नहीं भरा तो देते अपने मासूम बेटे की बलि, बेदर्दी से गला काटकर कर दी हत्या