भारतीय संविधान अनुच्छेद 241
संघ राज्यक्षेत्रों के लिए उच्च न्यायालय।
- (1) संसद विधि द्वारा किसी संघ राज्यक्षेत्र के लिए उच्च न्यायालय का गठन कर सकेगी या ऐसे किसी राज्यक्षेत्र में किसी न्यायालय को इस संविधान के सभी या किसी प्रयोजन के लिए उच्च न्यायालय घोषित कर सकेगी।
- (2) भाग 6 के अध्याय 5 के उपबंध, खंड (1) में निर्दिष्ट प्रत्येक उच्च न्यायालय के संबंध में उसी प्रकार लागू होंगे, जैसे वे अनुच्छेद 214 में निर्दिष्ट उच्च न्यायालय के संबंध में लागू होते हैं, तथा वे ऐसे उपांतरणों या अपवादों के अधीन होंगे, जिन्हें संसद विधि द्वारा उपबंधित करे।
- (3) इस संविधान के उपबंधों के तथा इस संविधान द्वारा या इसके अधीन समुचित विधानमंडल को प्रदत्त शक्तियों के आधार पर बनाए गए समुचित विधानमंडल की किसी विधि के उपबंधों के अधीन रहते हुए, संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, 1956 के प्रारंभ से ठीक पहले किसी संघ राज्यक्षेत्र के संबंध में अधिकारिता का प्रयोग करने वाला प्रत्येक उच्च न्यायालय ऐसे प्रारंभ के पश्चात् भी उस राज्यक्षेत्र के संबंध में अधिकारिता का प्रयोग करता रहेगा।
- (4) इस अनुच्छेद की कोई बात किसी राज्य के उच्च न्यायालय की अधिकारिता को किसी संघ राज्यक्षेत्र या उसके किसी भाग तक विस्तारित करने या उससे अपवर्जित करने की संसद की शक्ति को कम नहीं करती है।
https://johar36garh.com/indian-constitution/indian-constitution-article-240/
भारतीय संविधान अनुच्छेद 239 कख