छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, अब साल में 3 बार होंगी परीक्षा

छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी की मुख्य/ अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन बार आयोजित होगी। प्रथम परीक्षा माह अप्रैल में, द्वितीय परीक्षा माह अगस्त में एवं तृतीय परीक्षा माह नवम्बर में आयोजित की जाएगी। वर्ष 2024 प्रथम परीक्षा माह अप्रैल की भांति द्वितीय परीक्षा एवं तृतीय परीक्षा में सामान्य, क्रेडिट, आर.टी.डी एवं अवसर के परीक्षार्थी नियमानुसार सम्मिलित हो सकते है।

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में बार के सामने युवक-युवतियों का जमकर हंगामा, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल 


 

 

राज्य ओपन स्कूल CG Open School के अधिकारियों ने बताया कि अगस्त 2024 में आयोजित होने वाली द्वितीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून 2024 तक तथा 01 जुलाई से 05 जुलाई 2024 तक विलंब शुल्क के साथ अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

 


इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा, बिलासपुर में हो रही धरपकड़, जरहाभाठा से 3 लोग हिरासत में 


 

 

इसी प्रकार नवम्बर 2024 में आयोजित होने वाली तृतीय परीक्षा हेतु सामान्य शुल्क के साथ 01 सितम्बर 2024 से 05 अक्टूबर 2024 तक तथा 06 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

 


इसे भी पढ़े :-बलौदाबाजार हिंसा : गिरफ्तारी देने पहुंचे पूर्व मंत्री रूद्र कुमार, कहा 3 मंत्रियों के खिलाफ करेंगे मानहानि का केस


 

 

Join WhatsApp

Join Now