तहसीलदार सुलझाने गए थे जमीन विवाद, किसान ने जमा दिया थप्पड़, विडियो वायरल

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर थप्पड़ कांड हुआ है. ताजा मामला फिरोजाबाद का है, जिसमें एक किसान ने तहसीलदार को जोरदार थप्पड़ मारा है. किसान ने तहसीलदार को इतनी तेजी से थप्पड़ मारा कि वो जमीन पर जा गिर पड़ते हैं. इस पर मौके पर मौजूद लोग तहसीलदार को उठाने के लिए दौड़ पड़ते हैं. इस दौरान तहसीलदार के साथ मौजूद पुलिस ने किसान को पकड़ दिया और फिर उसे अपने साथ ले गई. ये पूरा मामला थाना जसराना के क्षेत्र के सलेमपुर गांव के नगला तुलसी का है.

 


इसे भी पढ़े :-8 साल की उम्र से बेटी का लगातार 10 साल से पिता करता रहा दुष्कर्म, छोटी बहन पर डाला हाथ तब की थाना में शिकायत 


 

किसान ने तसीलदार क्यों मारा थप्पड़?

किसान का जमीन को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. एक पक्ष की ओर से अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की गई थी. विवाद सुलझाने के लिए जसराना के तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे. इस बीच दूसरे पक्ष के धर्मेंद्र और वीरेश्वर मौके पर आए और हंगामा करने लगे. तहसीलदार ने इस हंगामे को शांत करा ही रहे थे कि एक किसान गुस्से में आपा खो गया.

See also  हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली, जाने क्या फायदा है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में

 


इसे भी पढ़े :-अमरकंटक में भाई-बहन के अफेयर का खौफनाक अंत, फेसबुक पर पति संग फोटो डालने पर मचा बवाल 


 

 

अधिकारी ने आरोपी किसान को भेजा

किसान ने जो कदम उठाया उसकी मौके पर मौजूद किसी भी शख्स ने कल्पना नहीं था. किसान ने तहसीलदार लालता प्रसाद के साथ मारपीट कर दी. उसने तहसीलदार को जोरदार थप्पड़ मारकर दिया. तप्पड़ इतना जोरदार था कि तहसीलदार जमीन पर गिर पड़े. इतना ही नहीं किसान को लात मारने की भी कोशिश करते हुए दिखता है. इसके बाद पुलिस ने किसान को पकड़ लिया और फिर अपने साथ ले गई और फिर अधिकारी ने किसान को जेल भेज दिया.

 


इसे भी पढ़े :-फेरे से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, साली के साथ हुई विदाई, सुबह लौटी दुल्हन बोली हुआ था अपहरण


 

तहसीलदार को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो

तहसीलदार को थप्पड़ मारे जाने की इस घटना का एक वीडियो (farmer slapped Tehsildar Video) भी सामने आया है. इस वीडियो में आप मौके पर क्या-क्या उसका पूरा नजरा देख सकते हैं. वीडियो में दिखता है. तहसीलदार लालता प्रसाद अपनी टीम के साथ किसानों के बीच खड़े हुए हैं. उनके और किसानों के बीच तीखी बहस हो रही है. तभी एक किसान आगे बढ़ता है और तहसीलदार को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद तहसीलदार जमीन पर गिरते हुए दिखते हैं. इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

See also  योगी सरकार की सख्ती का असर, दनकौर में 500 करोड़ की सरकारी भूमि अतिक्रमण से मुक्त

 


इसे भी पढ़े :-पिटाई कर पत्नी और बेटे को घर से भगाया, रात में 14 साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, शिकायत के बाद पिता गिरफ्तार


 

 

 

 


इसे भी पढ़े :-पिता का बड़ी बहु से अवैध संबंध के कारण उनके नाम करने चला था संपत्ति, छोटे बहु-बेटे ने कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा,