महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बनाकर किया वीडियो वायरल, भड़के लोग, कहा शर्मनाक हरकत

ये 150 रुपये में मिल जाएंगी! जयपुर में विदेशी महिला पर्यटकों के साथ शर्मनाक हरकत, युवक का वायरल वीडियो देख भड़के लोग जयपुर, जो अपनी खूबसूरती और मेहमाननवाज़ी के लिए जान जाता है, आज एक शर्मनाक घटना का शिकार बना है. यहां एक युवक पर्यटकों को परेशान करके इंस्टाग्राम पर रिल्स बना रहा था और महिला पर्यटकों की “रेट लिस्ट” बनाकर अपनी वीडियो वायरल कर रहा था.

 


इसे भी पढ़े :-रिक्शे में बैठकर कपल ने किया कुछ ऐसा की हो गए मोय मोय, विडियो देखकर आप हो जाएगे लोटपोट


 

क्या हुआ था?

 

इस युवक का इंस्टाग्राम यूज़रनेम @guru__brand0000 है. उसने कई रिल्स बनाईं, जिनमें वह पर्यटकों को परेशान करता हुआ दिख रहा है. कुछ वीडियो महिला पर्यटकों के प्रति बहुत ही आपत्तिजनक हैं. एक X यूज़र ने इन वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इस तरह के लोगों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों को भारत में बुरा अनुभव होता है. जयपुर पुलिस को इस युवक के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए

See also  बिना किसी जुगाड़ के अपनी दुपहिया स्कूटी को तब्दील किया 'छोटे हाथी' में, देखें वीडियो

 


इसे भी पढ़े :-धड़ाधड़ एक के बाद एक गाय पर गिरी बोरियां, ओवर लोड ट्रक ने ले ली जान, देखें वीडियो


 

 

अश्लील टिप्पणी

 

वीडियो में दिख रहा है कि गुरु, चार महिला पर्यटकों के पास जाता है और बेज़्ज़ती करते हुए उनकी “रेट लिस्ट” बनाता है. वह कहता है, “गाइज़, आपको ये महिलाएं 150 रुपये में मिल जाएंगी.” एक-एक करके महिलाओं को इशारा करते हुए वह कहता है, “यह 150 में रुपये मिल जाएगी, यह 200 रुपये में, इसको आप 500 रुपये में ले सकते हैं और यह 300 रुपये में मिल जाएगी.” वीडियो से स्पष्ट है कि महिलाओं को नहीं पता कि गुरु क्या कह रहा है और वे गुरु के कैमरे में देख रही थी. एक अन्य वीडियो में, गुरु एक पर्यटक जोड़े को परेशान करते हुए दिख रहा है. वह पुरुष के साथ महिला को इशारा करते हुए कहता है, “गाइज़, यह मेरी पत्‍नी है.” फिर वह पुरुष के पास जाकर कहता है, “यह मेरा साला है. कैसे लग रहा है तुम्‍हें मेरा साला?”

See also  1 ऑटो में 27 लोग, पुलिस को भी आ गया चक्कर, देखें वीडियो

 

 


इसे भी पढ़े :-जयमाला के पहले स्टेज पर दुल्हे को धमकाने लगी दुल्हन, दुल्हे ने ख़ामोशी से दिया जवाब, देखें विडियो


 

 

गुरु का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने पर पता चलता है कि वह कुछ समय से जयपुर में पर्यटकों को परेशान करके इंस्टाग्राम रिल्स बना रहा है. वह अक्‍सर अपना कैमरा उन पर ठूंसा हुआ रहता है और उनके साथ वीडियो बनाता है. इसके अलावा, उसने कुछ रिल्स ऐसी भी पोस्‍ट की हैं जिनमें वह बाइक स्टंट करता हुआ दिख रहा है.

 

 


इसे भी पढ़े :-पार्लर वाली ने ऐसा किया तैयार की घर वाले भी हो गए दंग, आपकी आँखों को भी नहीं होगा यकीन, देखें विडियो


 

See also  दो लडकियों के साथ युवक ने एक ही मंडप में की शादी, चारों तरफ हो रही इस शादी की चर्चा

 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

 

सोशल मीडिया यूज़र्स ने X पर गुरु के वीडियो के नीचे जयपुर पुलिस को टैग किया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. कई यूज़र्स का मानना है कि इस युवक ने अपने इस व्‍यवहार से जयपुर का नाम खराब किया है. जयपुर पुलिस ने कहा, “सर, इस मामले में उच्‍च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है ताकि उपरोक्‍त मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.”

 

अतिथि देवो भव:

 

पर्यटकों के साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार करना चाहिए और उनका सम्‍मान करना चाहिए. इस तरह का व्यवहार न केवल पर्यटकों के लिए असहज होता है, बल्कि यह देश की छवि को भी नुकसान पहुंचाता है.

 


इसे भी पढ़े :-पिता नहीं दे रहा था सामान हिस्सा, बेटे ने लगाई अनोखी तरकीब, जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान