Friday, November 22, 2024
spot_img

सक्ति में अपहरण एवं फिरौती का हुआ पर्दाफाश, चले थे हीरो बनने, बन गए पोपट, अब प्रेमी-प्रेमिका पहुंचे हवालात

सक्ती जिला में फिरौती और अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है| जहाँ एक महिला सीएचओ का अपहरण के बाद 15 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई| युवती जानती थी उसके घर वाले पैसा नहीं दे पाएंगे, इसका फायदा उठाकर अपने प्रेमी के माध्यम से छुड़वाने की बात कहकर प्रेमी को परिजनों के सामने हीरो बनाने का प्लान तैयार किया गया था| लेकिन पुलिस की दखल ने पुरे प्लान पे पानी फेर दिया| पुलिस ने दोनों को बाइक के साथ हिरासत में ली लिया है| उनके खिलाफ धारा 364 (ए), 120 बी, 384 भादवि के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है|

इसे भी पढ़े :-CG : तेज रफ्तार कंटेनर टक्कर की खड़े ट्रक से जबरदस्त टक्कर, पलक झपकते ही लगी आग, दो लोग जिंदा जले

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 28.06.2024 को रामनाथ जलतारे निवासी चिस्दा के द्वारा लिखित आवेदन पत्र थाना में प्रस्तुत किया की उनकी लड़की अनुपमा जलतारे उम्र 26 साल जो ग्राम सराईपाली सक्ती में सी एच ओ के पद पर पदस्थ थी अपने भाई कालेश्वर के साथ कल सक्ती गई थी|  जो लगभग 07:30 बजे चौपाटी के पास से लापता हो गई थी रात लगभग 09:38 बजे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा लड़की के मोबाईल से उसके भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख रूपये फिरौती की मांग की गई थी नही देने पर जान से मारकर बोरी में भरकर फेंक देने की धमकी दी थी|

घटना की सूचना दिनाक 28.06. 2024 को 12:00 बजे प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सक्ती के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा को अवगत कराया गया। प्रकरण की गंभीरता एंव फिरौती की मांग को देखते हुये सुश्री अंकिता शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा संवेदन शीलता का परिचय देते हुये तत्काल सायबर सेल प्रभारी एवं सक्ती पुलिस की 04 टीमों का गठन कर डिजिटल एवं मैनुवल आधार पर तलाश हेतु कोरबा, बिलासपुर, सक्ती रवाना किया गया तथा किसी भी तरह से सुरक्षित रूप से लड़की को बरामद करने का निर्देश दिया गया, जिसके आधार पर सक्ती पुलिस एवं बिलासपुर जिला पुलिस की मदद से मात्र 04 घण्टे के अंदर अपहृता अनुपमा जलतारे को उसके साथी महेद्र जांगड़े के साथ होटल स्वर्णभूमि देवनंदन नगर सरकंडा बिलासपुर से बरामद किया गया।

 

इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में पति, पत्नी और प्रेमिका के बीच लव ट्रायंगल, हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद थाना में पत्नी ने खाया ज़हर, मचा हडकंप 

 

विवेचना दौरान पाया गया कि अपहृता अनुपमा जलतारे अपने साथी महेन्द्र जांगडे के साथ मिलकर दिनांक 27.06.2024 को लगातार मोबाईल से बात करके षडयंत्र पूर्वक महेन्द्र जांगडे को कोरबा से चौपाटी सक्ती के पास बुलाई और अपने छोटे भाई कालेश्वर को ठण्डा पानी लाने के बहाने भेज दी जब भाई वापस आया तो वह नहीं थी। उसके भाई द्वारा फोन लगाने पर फ्लाइट मोड मे करके महेन्द्र जांगडे के नीला सफेद रंग के टी०व्ही०एस० अपाचे बाईक क्रमांक सी. जी 28 एल 0149 में बैठकर बाराद्वार होते हुए बिलासपुर चली गई, रात्रि करीब 09:38 बजे अनुपमा द्वारा अपने मोबाईल नम्बर से महेन्द्र जांगडे के माध्यम से अपने भाई डेगम्बर को फोन कर 15 लाख की फिरौती की मांग किया गया|

इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में 300 रुपए रिश्वत लेते पटवारी आया कैमरा में, दिए जाँच के निर्देश 

 

दिनांक 28.06. 2024 के 11:00 बजे तक 15 लाख के व्यवस्था करके रखने एवं नही देने पर अनुपमा को मार देने की धमकी दिया गया एवं पैसा छोडने का समय 11:00 बजे बताना बोला गया। डेगम्बर द्वारा महेन्द्र को फोन लगाने पर उसके मोबाईल में भी अपहरणकर्ता द्वारा पैसे की मांग करना बताया। दिनांक 28.06.2024 को पुनः अनुपमा के मोबाईल से महेन्द्र जांगडें द्वारा उसके भाई को डेगम्बर को पैसा नही देने पर मार कर बोरी में भेजने की बात किया गया तथा अनुपमा द्वारा भी अपने भाई को रोते हुये अपने आप को  परेशान होने की बात की गई।

इसे भी पढ़े :-मकान में कब्ज़ा करने लड़की का ड्रामा, मकान मालिक पर किया हमला, विडियो वायरल

 

विवेचना दौरान इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल एवं मैनुवल साक्ष्य के आधार पर पाया गया की महेन्द्र जांगडे और अनुपमा जलतारे एक साथ थे अनुपमा जानती थी कि उनके घर वाले 15 लाख की व्यवस्था नहीं कर पाएंगे फिर एक दो दिन बाद महेंद्र जांगडे के साथ अपने घर आती और बताती कि अपहरणकर्ताओं को महेंद्र जांगडे पैसा देकर उसे छुडवाया है अपने घरवालो की नजरो मे महेंद्र जांगडे को अपने लिए शादी के लिए उपयुक्त लडका साबित करने के लिए अनुपमा द्वारा झुठी अपहरण एवं फिरौती मांगने की घटना की कहानी षड़यंत्र पूर्वक रचा गया। अपने साथी महेन्द्र जांगडे के माध्यम से 15 लाख की फिरौती मांगी गई। प्रकरण में धारा 120 (बी), 384 भादवि जोडी गई है। एवं दोनों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles